Teaching Aids/Teaching Skills

Teaching Aids/Teaching Skills

Author: Digital Shiksha Team, Published: September 19, 2022

 

एक आदर्श अध्यापक बनने के लिए किन गुणों को करें आत्मसात ???

वैसे तो हर अध्यापक अपनी नज़र में बेहतरीन होता है लेकिन फिर भी हम यहाँ चर्चा करेंगे कुछ ऐसे स्किल की जो अध्यापन की कर्मभूमि में सहायक का कार्य करेंगे, उम्मीद करते हैं ये आपके लिए काफी कारगर सिद्ध होंगे और आप इन तकनीकों को अपनाकर निश्चय अध्यापन में खुद के आदर्श को चमका पाएंगे । 

अध्यापन एक तपस्या है। यह एक साधन है। यह एक पेशा न होकर बल्कि समाज की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। आने वाले समय में वे ही अध्यापन क्षेत्र में आएं जो अपना तन मन धन पूरे जी जान से इसमें झोंक सकें।

अध्यापक किसी भी देश की नींव होता है, इसलिए कहीं न कहीं हर अध्यापक पर देश की प्रगति की रफ्तार निर्भर करती है। 

 

 


0 Comments