We have to click or choose mock test menu. Then firstly we have to choose main category in which we want to perform mock test. After that under main categories, we have to choose sub category. After that sub sub category test will be shown. In the end we have to touch search button in the form of lens. Then particular willing test will be shown below categories boxes. We can perform any one of tests given below by clicking start button given at each test box.सबसे पहले हमें ऊपर से नीचे खुलने वाले मेनू बटन से मॉक टेस्ट का ऑप्शन चुनना है,इसके बाद हमने केटेगरी ऑप्शन के नीचे दिए गए बॉक्स में जाकर मुख्य वर्ग को चुनना है जिसके अंतर्गत हम टेस्ट देना चाहते हैं, इसके बाद उसके नीचे sub category वाले ऑप्शन में ऊपर वाले मुख्य वर्ग के अंतर्गत किस उप वर्ग में हम टेस्ट देना चाहते हैं वो चुनना है, फिर उसके जब वर्ग, उपवर्ग चुन लिए जाए सबसे नीचे उप उप वर्ग यानी sub sub category में ऊपर चुने गए दो वर्गों के अंतर्गत आने वाले टेस्ट को चुनना है, फिर उसके नीचे लेंस की आकृति में बने सर्च ऑप्शन को क्लिक करना है जिसे क्लिक करते ही हमारा वांच्छित टेस्ट हमें दिखना शुरू हो जाएगा, जो कि एक से अधिक भी हो सकते हैं, हमें बस उसमें से किसी एक बॉक्स के स्टार्ट बटन पर।क्लिक करना है औए निर्देशों को पढ़ते हुए आगे हमारा मॉक टेस्ट शुरू हो जाएगा।