विद्यार्थी जीवन(Student life)

विद्यार्थी जीवन(Student life)

Author: Digital Shiksha Team, Published: June 11, 2020

आज की जो विद्यार्थी जीवन की तस्वीर है वो पिछले 10 वर्षों से एक दम से बदल चुकी है। आज रेत में लकीरों को घुमाकर सीखाने के समय से टच स्क्रीन में दुनिया की तमाम जानकारियों को जुटाने वाला विद्यार्थी बन चुका है। तकनीक बहुत सी सुविधाएं विद्यार्थियों को दे दी हैं। आजकल चल रही प्राकृतिक आपदा कोरोना में तकनीक ही शिक्षा में सहायक बन रही है। बस कमी है तो उसका पूरा लाभ उठाने का ज्ञान होने की। जो ज्ञान का पूरा लाभ उठा रहा है वह कम ऊर्जा लगाकर ज्यादा ज्ञान जुटा रहा है।


1 Comments


Digital Shiksha Team Posted: Tue, 07 Jul 2020
hello