Need Of Online Exam

Need Of Online Exam

Author: Digital Shiksha Team, Published: April 21, 2020

यहां पर हम आपको बताने जा रहे हैं कि ऑनलाइन एग्जाम आजकल ट्रेंड में क्यों होता जा रहा है, सबसे पहली बात यह इससे समय की काफी बर्बादी की बचत होती है और चुटकियों में ही किसी भी भर्ती के प्रार्थी का निरीक्षण हो जाता है और रही बात परिणाम की शुद्धता की तो वह भी शत प्रतिशत शुद्ध होता है। इसीलिए इस वेबसाइट को बच्चों में ऑनलाइन टेस्ट के प्रति मन मे बैठे हुए डर को निकालकर उन्हें ऑनलाइन शिक्षा के लिए रेडी करना है जिससे वे आने वाले समय में चुटकियों में ऑनलाइन परीक्षा को हल कर लें। आप इस वेबसाइट पर अपना एकाउंट बना लें और किसी भी विषय से संबंधित टेस्ट देकर अपना ज्ञान परखें और खुद भी एक्सपर्ट बनें और कम से कम दस मित्रों को अवश्य बताएं जिससे सभी इसका लाभ भी लें और आपको दुआएं भी दें।

इससे पेपर की काफी बचत होती है।

और उसे जांचने के लिए लगने वाले समय की काफी बचत होती है।


3 Comments


Dr. Saurabh Prakash Posted: Wed, 03 Apr 2024
Excellent
User Test Account Posted: Sat, 06 Jun 2020
test1
Digital Shiksha Team Posted: Wed, 22 Apr 2020
test