Online Education Guidance for Students
Author: Digital Shiksha Team, Published: July 13, 2020
इस लेख में हम पहले कुछ पॉइंट्स पढ़ते है जो आपको इस विडियो में क्लियर हो जायेंगे :-
- सबसे पहले आपको ऑनलाइन एजुकेशन में मोबाइल के अति प्रयोग से बचना होगा ।
- इसके बाद आपको हर पांच मिनट से दस मिनट में ऑनलाइन स्टडी करते समय ब्रेक लेना होगा ।
- वैसे तो उपर दिखाई गयी विडियो में सब अच्छे से बताया गया है फिर भी यहाँ वो पॉइंट आपको बताये जा रहे हैं जो शायद विडियो में क्लियर ना हो पायें हो ।
- आउटडोर गेम्स घर की छत पर या घर के बिलकुल नजदीक जरुर थोड़ा बहुत खेलें ।
- सप्ताह में एक मोटिवेशनल शोर्ट मूवी या फुल मूवी जरुर देखें ।
- अपने अध्यापक की इज्जत करें, उनकी मेहनत का सम्मान करे और उन्हें दूसरे विद्यार्थियों के साथ सम्पर्क साधने में सहयोग करें ।
- सुबह जल्दी उठने की आदत डालें और केवल 6 से 7 घंटे की ही नींद लें |
- थोड़ा बहुत गार्ड्निंग आदि का कोई कार्य अवश्य करें जिससे आपको प्रकृति के नजदीक जाने का अवसर प्राप्त होगा और आप प्रकृति का अद्भुत नजारा ले पाएंगे |
►हमेशा याद रखें सफलता दर्द की कोख से जन्म लेती है |
0 Comments