How to Improve Hindi Hand Writing/हिंदी लेखन सुपर कैसे बनाएं !

How to Improve Hindi Hand Writing/हिंदी लेखन सुपर कैसे बनाएं !

Author: Jai Shri Ram, Published: July 9, 2020

इसके लिए आपको एक विडियो दिखाई जा रही है जिसका आपने सात दिन तक प्रतिदिन एक घंटा अभ्यास करना है और ध्यान से इस विडियो को देखना है। यह विडियो लगभग पिछले 3 से 4 सालों में बच्चों को हिंदी लेखन में आ रही समस्याओं को देखते हुए शोध करते हुए बनाई गयी है। इसके लिए आपको कुछ बातें ध्यान में रखनी हैं -
 

  • लिखाई बनाने के लिए कागज के नीचे कोई सख्त मटेरियल का सप्पोर्ट रखें जिससे आपके कागज़ में कम्पन ना हो ।
  • लेखन पहले अक्षरों की बनावट से प्रारम्भ करना है उसमें सुन्दरता आने पर शब्दों पर फिर वाक्य और फिर लेख पर जाना है।
  • प्रतिदिन 7 दिन तक एक घंटा अभ्यास जरूरी है यदि आप ऐसा नहीं कर सकते तो आप तीस मिनट तक 14 दिन तक अभ्यास करें इससे भी अद्भुत परिणाम देखने को अवश्य मिलेंगे।
  • इसके लिए लाइन दार कॉपी का ही प्रयोग करें। बिलकुल साफ़ A4 शीट का प्रयोग कदापि न करें ।
  • अक्षरों के जो जोड़ें बताए गये हैं उन जोड़ों का एक साथ अभ्यास करें। हमारी शुभकमनाएं आपके साथ हैं । 
  • लिखाई में परिवर्तन आने पर आप यहाँ कमेंट से सूचित भी कर सकते हैं।

0 Comments